Double Murder Case: दोहरे हत्याकांड के आरोपी कुलदीप साहू के घर चला बुलडोजर, देखें VIDEO
Bulldozer Action In CG: प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में प्रशासन का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। प्रशासन ने आरोपी कुलदीप साहू के घर पर बुलडोजर चलाया है।
Double Murder Case: सूरजपुर के बहुचर्चित दोहरा हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के अवैध निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। सोमवार को उसके पिता और चाचा के करीब 150 डिसमिल जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
इस दौरान 3 एसडीएम, 6 तहसीलदार के अलावा पुलिस के आला अधिकारी व काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रशासन की कुल तीन टीमों ने पुराना बस स्टैंड स्थित गोदाम, रिंग रोड में दो गोदाम, नए बनाए जा रहे दुकानों तथा अन्य शासकीय भूमि पर किए गए निर्माण को तोड़वाया। मकानों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बता दें कि कुलदीप साहू सूरजपुर जिले के सबसे बड़ा कबाड़ कारोबारी होने के साथ कुख्यात अपराधी रहा है।
सरकारी जमीन पर किया था कब्जा
आरोपी कुलदीप साहू के पिता और चाचा ने जिस सरकारी जमीन पर कब्जा किया था उसको हटाने के लिए नगर निगम ने आरोपी के परिजनों को पहले भी नोटिस जारी किया था। हालांकि नोटिस मिलने के बाद भी उन लोगों ने अवैध निर्माण नहीं हटाया। इसके बाद सोमवार को नगर पालिका ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई की।
What's Your Reaction?


