IPS Ankita Sharma: इस लेडी सिंघम IPS से नक्सली भी खाते हैं खौफ,
IPS Ankita Sharma Success Story: किरण बेदी से प्रेरित होकर बनीं IPS, फिर नक्सलियों को घुटने टेकने पर किया मजबूर ,बनी दबंग लेडी

IPS Success Story: किरण बेदी से प्रेरित होकर बनीं IPS, फिर नक्सलियों को घुटने टेकने पर किया
. (Photo courtesy of @ankitasharmaips25 on Instagram)
यूपीएससी परीक्षा निकालना आसान काम नहीं है. इसमें कई बार FAIL होने के बाद भी आपको वापस खुद को तैयार करना होगा और फिर से तैयारी में लग जाना होगा. इसिलिए कहा जाता है कि यूपीएससी क्रैक करने के लिए काबिलियत के साथ-साथ हार न मानने का जज्बा भी होना चाहिए. ऐसी ही एक जांबाज महिला अधिकारी की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कठिन मेहनत से आईपीएस बनने तक का सफर हासिल किया है. उनके हौसले की पूरी कहानी-
ये हैं छत्तीसगढ़ कैडर की 2018 बैच की आईपीएस अंकिता शर्मा (IPS Ankita Sharma). अंकिता शर्मा की शुरूआती पढ़ाई-लिखाई सरकारी स्कूल से हुई है.
इसके बाद वह सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गईं. आम एस्पिरेंट्स की तरह वह भी परीक्षा की 6 महीने में ही वह दिल्ली छोड़कर अपने घर वापस आ गईं और वहीं से परीक्षा की तैयारी
UPSC परीक्षा का अनका सफर आसान नहीं रहा. पहले प्रयास में उन्होंने प्रीलिम्स तो क्लियर किया, लेकिन मेन्स में 15 नंबर से भी पास नहीं कर . 2 बार की लगातार असफलता से अंकिता हताश नहीं हुईं, बल्कि अपनी गलतियों से सीखकर ज्यादा मेहनत की और तीसरी बार में परीक्षा क्लियर कर ली.
2018 की परीक्षा में 1035 अंको के साथ 203 रैंक हासिल की थी (Ankita Sharma UPSC Rank and Marks). की पहली महिला आईपीएस वर्तमान में शक्ति sp है
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी उनकी बहादुरी की तारीफ कर चुकी हैं. बेदी को अपना रोल बता दें कि Ankita Sharma .
IPS Ankita Sharma Success Story: UPSC देश की सबसे कठिन परीक्षा होती है। IPS अंकिता शर्मा ने इसे तीसरे प्रयास में पास किया,
What's Your Reaction?






