CG By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के तीन नामाकंन वापस, भाजपा-कांग्रेस के बीच होगी टक्कर

CG By Election: रायपुर नगर (दक्षिण) उपनिर्वाचन 2024 के लिए उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2024 तक अपना नामांकन दाखिल करने का समय निर्धारित था। वहीं उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।

Oct 30, 2024 - 10:31
 0  4
CG By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के तीन नामाकंन वापस, भाजपा-कांग्रेस के बीच होगी टक्कर

CG By Election: रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत आज तीन ने अपना नामाकंन वापस ले लिया है। नाम वापस लेने वालों में महेन्द्र कुमार बाघ, रवि भोई व जुगराज जगत शामिल है। उल्लेखनीय है कि रायपुर नगर (दक्षिण) उपनिर्वाचन 2024 के लिए उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2024 तक अपना नामांकन दाखिल करने का समय निर्धारित था। वहीं उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें: CG By Election: उपचुनाव से पहले पोस्टर वार, BJP बोली – तुझे जीतने तो देंगे नहीं हम… तो कांग्रेस ने किया पलटवार

25 अक्बूटर को रायपुर में कितने लोगों ने किया नामांकन

शुक्रवार को नामांकन जमा करने के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी से सुनील कुमार सोनी ने अपना नामांकन दाखिल गया. इसके साथ ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से फरीद मोहम्मद कुरैशी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार से बृजनारायण साहू, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से विक्रम अडवानी, हमर राज पार्टी से मनीष कुमार ठाकुर, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से गोपीचंद साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया।

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में निर्दलीय

निर्दलीय आशीष पाण्डेय, नीरज दुबे, मो. शान अहमद, अब्दुल अजीम, चन्द्र प्रकाश कुर्रे, प्रकाश कुमार उरांव, अदनान शाहीद, संतोष वर्मा, जयंत अग्रवाल, रमीज अलमास, मोहम्मद वसीम रिजवी, मो. इरफान खान, सलमान खान, अब्दुल शौकत गनी, रूबीना अंजुम, दीन बंधु गुप्ता ने नॉमिनेशन फॉर्म जमा किया। नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशी

रायपुर उपचुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। बृजमोहन अग्रवाल के गढ़ में भाजपा ने इस बार सुनील सोनी को उतारा है। तो कांग्रेस ने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को खड़ा किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations