11 साल के अर्जुन ने KBC जूनियर में दिखाया दम, मिनटों में बन गए लखपति
अर्जुन अग्रवाल, जो डीपीएस एनटीपीसी कोरबा के छात्र हैं, उन्होंने केवल 11 साल की आयु में बहुप्रतीक्षित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति जूनियर’ के इस सीजन में 12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. अर्जुन की इस असाधारण उपलब्धि को शो के पहले एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने काफी सराहा, जिसमें उन्होंने अर्जुन की तेज सोच और गहन ज्ञान की प्रशंसा की.
What's Your Reaction?


