पीएम श्री स्कूलों में म्यूजिकल बैंड की स्थापना, गिटार से होगी अब प्रार्थना
Music Learning: स्कूली शिक्षा के साथ बच्चों को संगीत के क्षेत्र में भी माहिर बनाने के लिए सरकरी प्लान तैयार है. इसके लिए जिले के पीएमश्री स्कूलों में म्यूजिक बैंड की स्थापना की जाएगी. संगीत में विकास करने के लिए वाद्ययंत्रों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. नियमित अभ्यास के लिए स्कूल में रोज होने वाली प्रार्थना में गिटार और अन्य यंत्रों का उपयोग किया जाएगा.
What's Your Reaction?


