CG News: सिंगर सुदेश भोसले ने दी शानदार प्रस्तुति, इंजीनियर्स की तरफ से उनकी पत्नियाें के लिए गाया- ओ मेरी जोहर जबीं…

CG News: रायपुर में साइंस कॉलेज मैदान में चल रहे रोड कांग्रेस कॉन्वेंशन में सिंगर सुदेश भोसले ने शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए वे सभी हिट गाने गाए जिसमें उनकी आवाज थी।

Nov 10, 2024 - 16:23
 0  6
CG News: सिंगर सुदेश भोसले ने दी शानदार प्रस्तुति, इंजीनियर्स की तरफ से उनकी पत्नियाें के लिए गाया- ओ मेरी जोहर जबीं…

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में साइंस कॉलेज मैदान में चल रहे रोड कांग्रेस कॉन्वेंशन में सिंगर सुदेश भोसले ने शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए वे सभी हिट गाने गाए जिसमें उनकी आवाज थी। कार्यक्रम के अंतिम चरण में उन्होंने उम्रदराज इंजीनियर्स की तरफ से उनकी पत्नियों के लिए ओ मेरी जोहरा जबीं गाकर पूरी महफिल लूट ली।

उनके इस प्रस्तुति से इंजीनियर्स की पत्नियां अपने स्थान से उठकर नाचने लगी। 10 नवंबर को इवेंट का समापन है। आखिरी शाम भजन सम्राट अनुप जलोटा के नाम रहेगी। कार्यक्रम रात 8 बजे शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

CG News: लगा कि बिगबी पहुंच गए

दर्दे दिल…, तेरे मेरे मिलन की ये रैना…, तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा नहीं…, मुकंदर का सिकंदर…, मेरी मखणा, मेरी सोनिये… जैसे गाने गाकर सुदेश ने ऑडियंस को खूब थिरकाया। कुछ देर के लिए ऑडियंस को ऐसा लगा कि बिग बी भी कार्यक्रम में पहुंच गए हों। ज्यादातर गाने उन्हाेंने फरमाइश पर गाए। इस पर सुदेश ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो मुझे सुबह तक गाने के लिए एनर्जी मिलती रहेगी।

खइके पान बनारस वाला…

वैसे तो सुदेश ने अमिताभ बच्चन के अलावा अन्य कलाकारों पर फिल्माए खुद के गाने गाए लेकिन लंबे समय से ऑडियंस खइके पान बनारस वाला… का इंतजार कर रही थी। जब उन्होंने यह गाना गाया तो ऐसा शायद ही कोई होगा जिसके कदम न थिरके हों। दरअसल, सुदेश ने इस गाने को फुल एनर्जी के साथ गाया। जुम्मा-चुम्मा में भी माहौल देखते बन रहा था।

चेतन और प्रिया ने भी झुमाया

सुदेश से पहले बालीवुड सिंगर चेतन राणा ने प्रस्तुति दी। उन्होंने सामने ये कौन आया दिल मे हुई हलचल… से गायकी शुरू की। इसके बाद चला जाता हूं किसी की धुन में… केसरिया तेरा रंग है पिया…, अपना बनाले पिया… मैं रंग शरबतों का…, मैं निकला गड्डी लेके… गाने से श्रोताओं को जमकर थिरकाया। इसके बाद प्रिया चौहान ने चूड़ियां खनक गई हाथ म…, ये लड़का हाय अल्लाह… जैसे नगमों से अपने गायकी का जादू चलाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations