रायपुर के रवेली गांव में चोरी की बड़ी वारदात, दीवान में छिपाकर रखे 62 लाख की रकम पर चोरों ने किया हाथ साफ, पुलिस को करीबी पर शक
रायपुर के रवेली गांव में सोनकर परिवार के घर से 62 लाख 71 हजार रुपए की चोरी हो गई। यह रकम परिवार को एक जमीन के सौदे से मिली थी। पुलिस का मानना है कि यह चोरी किसी परिचित या करीबी व्यक्ति ने की हो सकती है। मुजगहन थाना इलाके में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
रायपुर के रवेली गांव में सोनकर परिवार के घर से 62 लाख 71 हजार रुपए की चोरी हो गई। यह रकम परिवार को एक जमीन के सौदे से मिली थी। पुलिस का मानना है कि यह चोरी किसी परिचित या करीबी व्यक्ति ने की हो सकती है। मुजगहन थाना इलाके में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। What's Your Reaction?


