CG News: फ्लाईओवर का प्लान अभी फाइलों में, पंडरी ओवरब्रिज हो गई खस्ताहाल, हिचकोले खाते दौड़ रहा ट्रैफिक

CG News: रायपुर शहर की मुख्य पंडरी-विधानसभा रोड पर ट्रैफिक मूवमेंट तेजी से बढ़ा है। इसी रोड पर पीडब्ल्यूडी की फाइलों में फ्लाईओवर बनाने का प्लान है।

Nov 18, 2024 - 12:02
 0  3
CG News: फ्लाईओवर का प्लान अभी फाइलों में, पंडरी ओवरब्रिज हो गई खस्ताहाल, हिचकोले खाते दौड़ रहा ट्रैफिक

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर की मुख्य पंडरी-विधानसभा रोड पर ट्रैफिक मूवमेंट तेजी से बढ़ा है। इसी रोड पर पीडब्ल्यूडी की फाइलों में फ्लाईओवर बनाने का प्लान है। ऐसे में न तो सड़क का और न ही ओवरब्रिज का रख-रखाव किया जा रहा है। अवंति बाई चौक से पंडरी ओवरब्रिज की सड़क खस्ता गई है।

डामर धुल जाने से नुकीली गिट्टियां कई हिस्सों में उभर चुकी है। ऐसी जगहों से हिचकोले खाते हुए ट्रैफिक दौड़ रहा है। इससे खतरा भी ज्यादा है। हैरानी ये कि पीडब्ल्यूडी का डामरीकरण ऐसी सड़कों का ही अभी हो रहा है, जहां कोई न कोई बड़े आयोजन होते हैं।

यह भी पढ़ें: CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

CG Infrastructure: सड़क पर नुकीली गिट्टियों से परेशानी

CG News: शहर के जीई रोड के बाद दूसरी ट्रैफिक वाली रोड है पंडरी-विधानसभा रोड, जिसके दोनों तरफ व्यावसायिक कारोबार ज्यादा है। वहीं राजधानी का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार पंडरी में होने से प्रदेश के अलावा आसपास के राज्यों का कारोबार भी पंडरी मार्केट से होता है।

cg news

ऐसे में शहर की दूसरी सड़कों की अपेक्षा पंडरी-विधानसभा रोड में ट्रैफिक मूवमेंट ज्यादा है। इसी रोड से पलारी और बलौदाबाजार जैसे क्षेत्रों के लोगों का आना-जाना होता है। उस रोड की मोवा-पंडरी ओवरब्रिज की सड़क खस्ताहाल होने के बावजूद सुधारी नहीं जा रही है। इससे हर दिन हजारों लोग परेशान हो रहे हैं।

ट्रैफिक दबाव कम करने 25 करोड़ का प्लान

इस रोड पर ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए राज्य के बजट सत्र के दौरान उप मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग अरुण साव ने 25 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर निर्माण कराने की घोषणा की थी। परंतु वह प्लान अभी विभाग की फाइलों से बाहर नहीं निकला है। इस वजह से पंडरी ओवरब्रिज डामरीकरण भी नहीं कराया जा रहा है। जबकि इस दायरे की पूरी सड़क में धूल की लेयर जम रही है।

ऊबड़-खबड़ होने से सफाई भी ठीक से नहीं होने के कारण वाहनों की आवाजाही के दौरान सुबह से रात तक धूल के गुबार का भी सामना वाहन चालकों को करना पड़ता है। ब्रिज पीडब्ल्यूडी कार्यपालन अभियंता विवेक शुक्ला ने कहा की पंडरी रोड पर अवंति बाई चौक तक फ्लाईओवर निर्माण के लिए सर्वे कराया गया है। डीपीआर बनाने की प्रक्रिया चल रही है। पंडरी ओवरब्रिज की सड़क को जल्द ठीक कराया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations