छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय बोले नक्सलवाद से लड़ रहे जवानों से मिला, भोजन किया और वहां रात भी बिताई
बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक के लिए गए थे चित्रकोट, CM साय ने सीआरपीएफ के सिद्धवा कैंप में किया रात्रि विश्राम
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने रायपुर में 19 नवंबर को कहा कि हमारे जवान नक्सलवाद से बड़ी मुस्तैदी से लड़ रहे हैं। कल हमें जगदलपुर के निकट सीआरपीएफ (CRPF) के सिद्धवा कैंप में जाकर जवानों से मुलाकात करने का मौका मिला। जवानों के साथ भोजन भी किया। रात हमने वहां बिताई। उनसे मिलकर अच्छा लगा। उन्होंने अपना अनुभव साझा किया। बता दें कि बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक 18 नवंबर को चित्रकोट (Chitrakote) में हुई।
What's Your Reaction?


