CG News: घायल व बीमार गौवंश के इलाज की उठाई जिम्मेदारी, माता-पिता की इच्छा पूरी करने में लगा परिवार
CG News: रायपुर में एक ऐसा गोशाला जहां घायल, वृद्ध, बीमार गोवंश के नि:शुल्क इलाज की जिम्मेदारी जिंदल परिवार निभा रहा है।
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक ऐसा गोशाला जहां घायल, वृद्ध, बीमार गोवंश के नि:शुल्क इलाज की जिम्मेदारी जिंदल परिवार निभा रहा है। यह गोशाला लोगों के पूजा-अर्चना का भी केंद्र बन गया। गोसेवा संस्थान समिति के संरक्षक सुरेश जिंदल बताते हैं कि माता-पिता की इच्छा पूरी करने गोशाला का संचालन कर रहे हैं। घायल गोवंश का इलाज कर बिन मां के बछड़ों को दूध पिलाकर बड़ा करने का प्रयास जारी है।
CG News: लगभग 350 गोवंश गौशाला में
CG News: उनका यह भी कहना है कि छत्तीसगढ़ राज्य में वैसे तो अनेक गौशालाएं संचालित हो रही हैं जिनमें से अधिकतर को सरकारी अनुदान मिलता है, लेकिन गोसेवा सदन ऐसा गोशाला जहां बिना सरकार के सहयोग के हकीकत में गोमाता की सेवा बेहतर ढंग से की जा रही है। हीरापुर रोड पर बाना-गुमा ग्राम में जिंदल परिवार द्वारा संचालित ’’लीलावती देवी भगवान दास गोसेवा सदन’’ पिछले दो वर्षों से संचालित हो रहा है। इन दो वर्षों में यहां पर लगभग 350 गोवंश गौशाला में है।
छोटे बछड़ों को बोतल से पिला रहे दूध
गौ सेवा सदन के संरक्षक सुरेश जिंदल ने बताया कि गोसेवा का ऐसा प्रयास माता-पिता की इच्छा और उनके आशीर्वाद से ही संभव हो सका है। जहां बीमार गोमाता, घटना में घायल गोवंश को गोसेवा सदन में लाकर उनका पूरा इलाज और सेवा की जाती है। वर्तमान में 20 से 25 ऐसे छोटे-छोटे बछड़े हैं जिन्हें दूध की बोतल से दूध पिलाकर उन्हें उन्हें खड़ा किया जा रहा है।
What's Your Reaction?


