कोरबा की नन्ही कत्थक नृत्यांगनाएँ दुबई में लहराया परचम, प्रदेश का बढ़ाया मान
Dubai Cultural Olympiad: कल्चरल ओलम्पियाड में हिस्सा लेने वाली कोरबा की 2 बेटियों ने मेडल जीतकर अपने जिले के साथ-साथ राज्य का नाम बढ़ाया है. उनके मेडल जीतने को लेकर पूरे राज्य में खुशी की लहर है. नम्रता बरेठ और 8 वर्षीय योधा पर्वथम के इस परचम से पूरे हर्ष का माहौल है. दोनों कलाकार इससे पहले भी राष्ट्रीय मंचों पर अपना जलवा बिखेर चुके हैं.
What's Your Reaction?


