कोरबा की नन्ही कत्थक नृत्यांगनाएँ दुबई में लहराया परचम, प्रदेश का बढ़ाया मान

Dubai Cultural Olympiad: कल्चरल ओलम्पियाड में हिस्सा लेने वाली कोरबा की 2 बेटियों ने मेडल जीतकर अपने जिले के साथ-साथ राज्य का नाम बढ़ाया है. उनके मेडल जीतने को लेकर पूरे राज्य में खुशी की लहर है. नम्रता बरेठ और 8 वर्षीय योधा पर्वथम के इस परचम से पूरे हर्ष का माहौल है. दोनों कलाकार इससे पहले भी राष्ट्रीय मंचों पर अपना जलवा बिखेर चुके हैं.

Nov 22, 2024 - 11:41
 0  4
कोरबा की नन्ही कत्थक नृत्यांगनाएँ दुबई में लहराया परचम, प्रदेश का बढ़ाया मान
Dubai Cultural Olympiad: कल्चरल ओलम्पियाड में हिस्सा लेने वाली कोरबा की 2 बेटियों ने मेडल जीतकर अपने जिले के साथ-साथ राज्य का नाम बढ़ाया है. उनके मेडल जीतने को लेकर पूरे राज्य में खुशी की लहर है. नम्रता बरेठ और 8 वर्षीय योधा पर्वथम के इस परचम से पूरे हर्ष का माहौल है. दोनों कलाकार इससे पहले भी राष्ट्रीय मंचों पर अपना जलवा बिखेर चुके हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations