PM Awas Yojana: 9 लाख रुपए वार्षिक आय वाले भी ले सकेंगे पीएम आवास का लाभ, खुद हितग्राही कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन…

PM Awas Yojana 2.0: रायपुर शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के प्रथम चरण में आवासहीन हितग्राहियों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

Nov 22, 2024 - 11:42
 0  4
PM Awas Yojana: 9 लाख रुपए वार्षिक आय वाले भी ले सकेंगे पीएम आवास का लाभ, खुद हितग्राही कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन…

PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के प्रथम चरण में आवासहीन हितग्राहियों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऐसे हितग्राही जिन्हें प्रथम चरण में आवास की सुविधा नहीं मिल पाई है और जो अभी तक आवास की सुविधा से वंचित हैं, उन्हें द्वितीय चरण 2.0 में आवास उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के सभी निकायों सर्वे शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana: अब मकान बनाना हुआ और आसान, घर बैठे कर सकेंगे आवेदन, जानें प्रोसेस

PM Awas Yojana: 31 अगस्त तक का दिखाना होगा निवास प्रमाण पत्र

योजना को चार श्रेणियों लाभार्थी आधारित निर्माण, भागीदारी में किफायती आवास, किफायती किराया आवास तथा ब्याज सब्सिडी योजना में विभाजित किया गया है।

जिसमें तीन लाख रुपए तक के वार्षिक पारिवारिक आय वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडल्ब्यूएस), छह लाख रुपए तक के वार्षिक पारिवारिक आय वाले निम्न आय वर्ग (एलआईजी) एवं नौ लाख रुपए तक के वार्षिक पारिवारिक आय वाले मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) को भी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। उक्त योजना का लाभ लेने के लिए छत्तीसगढ़ का निवास प्रमाण पत्र के रूप में 31 अगस्त 2024 तक के पहले का निवास प्रमाण पत्र पेश करना होगा।

खुद हितग्राही कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

हितग्राहियों की सुविधा के लिए आवास के लिए आवेदन की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। आवास के आवेदन सरलतापूर्वक ऑनलाइन माध्यम से भारत सरकार के अधिकृत पोर्टल पर स्वयं हितग्राही द्वारा दर्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही प्रदेश की सभी 189 अधिसूचित नगरीय निकायों में हेल्पडेस्क के माध्यम से भी आवेदन की प्रक्रिया संपादित की जा सकती है।

arun sao

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का लाभ लेने के लिए एक लाभार्थी परिवार में पति, पत्नी, अविवाहित बेटे और अविवाहित बेटियों को शामिल किया गया है। लाभार्थी परिवार का देश में कहीं भी कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए। योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, वर्चुअल आधार अनिवार्य है। आवेदक, हितग्राही परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अथवा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 में से किसी एक योजना का ही लाभ ले सकता है।

छत्तीसगढ़ शासन के डिप्टी CM अरुण साव ने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए भी प्रदेश में सर्वेक्षण शुरू हो गया है। इसके अंतर्गत ऐसे शहरी पात्र परिवार जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले चरण में आवास नहीं मिल पाए थे, उन्हें पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations