UP: उपचुनाव में भी भितरघात ने बढ़ाई भाजपा की टेंशन...इन तीन सीटों पर अपनों ने ही की मुखालफत; होगा बड़ा नुकसान!
लोकसभा चुनाव में हुए भितरघात से मात खाई भाजपा को नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा है। मतदान के बाद भितरघात को लेकर मिले इनपुट ने भाजपा के शीर्ष नेताओं की चिंता बढ़ा दी है।

What's Your Reaction?






