By Election Result: किसके सिर सजेगा रायपुर दक्षिण का ताज? कुछ ही पल में शुरू होगी वोटों की गिनती

By Election Result 2024: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट वोटों की गिनती कुछ ही पल में शुरू होने वाली है। इस सीट पर फाइनल रिजल्ट शाम 6 बजे तक आने की संभावना है।

Nov 23, 2024 - 10:07
 0  3
By Election Result: किसके सिर सजेगा रायपुर दक्षिण का ताज? कुछ ही पल में शुरू होगी वोटों की गिनती

Raipur South By-Poll Results: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। करीब आधे घंटे बाद 8.30 बजे से ईवीएम मशीनों के लॉक खोले जाएंगे। 19 राउंड में गिनती पूरी होगी।

अधिकारियों के मुताबिक, मतगणना के बाद फाइनल रिजल्ट शाम 6 बजे तक घोषित किए जा सकते हैं। बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नंवबर को हुए चुनाव में 50.50 प्रतिशत वोटिंग हुई। कम वोटिंग ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं की टेंशन बढ़ा दी है।

बीजेपी-कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला है। बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद सुनील सोनी को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने युवा चेहरे आकाश शर्मा को टिकट दिया है। इस सीट पर पिछले चुनावों में बीजेपी का दबदबा रहा है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के कन्हैया अग्रवाल को 17496 वोटों से हराया था। वहीं, 2013 के चुनाव में भी बृजमोहन अग्रवाल ने जीत हासिल की थी।

कितने बजे शुरू होगी मतगणना?

सबसे पहले डाक मतपत्रों को गिना जाएगा। उसके बाद 8.30 बजे से ईवीएम मशीनों के लॉक खोले जाएंगे। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में मतगणना 19 राउंड में पूरी होगी। जिस वजह से रिजल्ट आने में देरी होगी।

By Election Result: 30 उम्मीदवार होने के कारण होगी देरी

अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव में 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटों की गिनती 19 राउंड में होगी जिस कारण से रिजल्ट आने में देरी होगी। माना जा रहा है कि रिजल्ट शाम 6 बजे तक घोषित कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े: CG By Election Live: वोटिंग शुरू… पोलिंग बूथों में सुबह से मतदाताओं की भीड़, वोटर आईडी कार्ड के बिना भी डाल सकते हैं वोट

14 टेबल पर होगी वोटों की गिनती

ईवीएम में पड़े वोटों की गणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। यह वोटों की गिनती कुल 19 राउण्ड में पूरी होगी। जबकि पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 1 अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की गई है। मतगणना हॉल के हर एक टेबल में एक-एक काउटिंग सुपरवाइज़र, काउटिंग असिस्टेंट और माइक्रो आब्जर्वर तैनात होंगे, जो काउंटिंग का कार्य संपादित करेंगे।

मतगणना हॉल में ही रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मतगणना की जानकारी को संधारित करने के लिए डाटा कम्पाइलेशन और अपलोडिंग सेक्शन भी बनाया गया है। इस दौरान मतगणना हॉल में अभ्यर्थी या अभ्यर्थियों के मतगणना एजेन्ट्स भी मौजूद रह सकेंगे, जो हॉल में किए गए फेंस से बाहर लगी हुई कुर्सियों में बैठकर मतगणना कार्य का ऑब्जर्वेशन कर सकेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations