रायपुर में बनारसी साड़ियों की बढ़ी डिमांड, यहां प्रीमियम रेंज में है उपलब्ध
Banarasi Saree Shop Raipur: शादियों के सीजन में बनारसी साड़ी डिमांड छत्तीसगढ़ में बढ़ गई है. रायपुर के आकाशवाणी चौक स्थित ग्रास मेमोरियल ग्राउंड में बनारसी साड़ियों का दुकान सजा है. यहां दो हजार से लेकर तीन हजार तक की साड़ियां उपलब्ध है. इसके अलावा बेम्बू कॉटन, कोरा सिल्क, कॉटन शूट, पटोला सिल्क, मूंगा कॉटन प्रीमियम रेंज में मिल जाएगी.
What's Your Reaction?


