सगाई में पहना हेलमेट: सड़क हादसे में पिता को खोने के बाद लोगों को किया जागरुक, हेलमेट पहनकर निभाई रस्में
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र के जरवाही में रहने वाले युवक बीरेंद्र साहू ने 2022 में पिता को एक सड़क हादसे में खोने के बाद पूरा परिवार लोगों को हेलमेट बांटने का काम कर रहे हैं। अब तक युवक ने निशुल्क 1000 से अधिक हेलमेट लोगों को बांट चुका है।
What's Your Reaction?


