फ्लोरा मैक्स ने ली जान? कंपनी में 80 लोगों को जोड़ने वाली महिला की मिली लाश
करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी फ्लोरा मैक्स से जुड़ी एक महिला की आज संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. कोरबा जिले के करतला के सकदुकला की निवासी महिला भगवती बाई (30 वर्ष) ने कंपनी में 80 अन्य महिलाओं को जोड़ा था. वहीं ठगी के खुलासे के बाद महिला परेशान चल रही थी
What's Your Reaction?


