Bus Sangwari App: पांच हजार बसों की लाइव लोकेशन वाला ऐप शुरू, CM साय ने किया शुभारंभ

Bus Sangwari App: रायपुर में यात्रियों को अब घर बैठे ही बसों की टाइमिंग और लोकेशन की जानकारी ऑनलाइन दिखाई देगी। इसके लिए एंड्राएड मोबाइल पर बस संगवारी ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा।

Nov 30, 2024 - 10:58
 0  5
Bus Sangwari App: पांच हजार बसों की लाइव लोकेशन वाला ऐप शुरू, CM साय ने किया शुभारंभ

Bus Sangwari App: छत्तीसगढ़ के रायपुर में यात्रियों को अब घर बैठे ही बसों की टाइमिंग और लोकेशन की जानकारी ऑनलाइन दिखाई देगी। इसके लिए एंड्राएड मोबाइल पर बस संगवारी ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके जरिए वह यात्री बसों के रूट, समय चक्र और गंतव्य स्थान में तक पहुचंने और रवाना होने की जानकारी देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें: CG Bus News: यात्रियों से वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई, 349 बसों पर 4.48 लाख रुपए का लगा जुर्माना

Bus Sangwari App: 14 नवंबर को प्रकाशित खबर का ईपीएस लगाए

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने निवास कार्यालय में परिवहन विभाग द्वारा तैयार किए गए ऐप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कहा कि इस सेवा से शुरू होने से सार्वजनिक यातायात की सेवाओं और सुविधाओं में इजाफा होने के साथ ही यात्रियों को राहत मिलेगी।

जीपीेएस से जोड़ा गया बसों को प्रदेशभर के विभिन्न मार्गों पर संचालित 5000 यात्री बसों को संगवारी ऐप से जोडा़ गया है। इसे गूगल प्ले स्टोर” से डाउनलोड कर बसों की लोकेशन को देखा जा सकेगा। साथ ही लोकेशन को ट्रेस करने के लिए जीपीएस के साथ जोड़ा गया है। इससे लाइव ट्रैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

बताया जाता है जल्दी ही अन्य बसों को ऐप से जोड़ने की तैयारी चल रही है। इसके कनेक्ट होते ही सड़कों पर दौड़ रही प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही अंतरराज्यीय मार्गों पर चल रही बसों की लोकेशन को देखा जा सकेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations