सड़क सुरक्षा पर छत्तीसगढ़ सरकार का एक्शन प्लान : मुख्यमंत्री ने दिए ब्लैक स्पॉट सुधार और यातायात नियमों पर कड़ाई के निर्देश

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में प्रदेश के सड़क सुरक्षा परिदृश्य और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों पर चर्चा

Nov 30, 2024 - 20:27
 0  17
सड़क सुरक्षा पर छत्तीसगढ़ सरकार का एक्शन प्लान : मुख्यमंत्री ने दिए ब्लैक स्पॉट सुधार और यातायात नियमों पर कड़ाई के निर्देश

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में प्रदेश के सड़क सुरक्षा परिदृश्य और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग की कड़ाई से निगरानी करने और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने सड़कों पर ब्लैक स्पॉट सुधार कार्य में तेजी लाने, जिला सड़क सुरक्षा समितियों की नियमित बैठकें आयोजित करने और सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के इलाज के लिए निर्माणाधीन ट्रामा स्टेब्लाईजेशन यूनिट्स को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान, उन्होंने परिवहन विभाग के “बस संगवारी एप” को लॉन्च किया और सड़क सुरक्षा पर आधारित पोस्टर का विमोचन किया।


बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य के स्कूलों में कक्षा 1 से 10 तक सड़क यातायात नियमों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। यातायात का इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस रायपुर, बिलासपुर और नवा रायपुर में किया जा रहा है। सितंबर 2023 से अक्टूबर 2024 तक 101 ब्लैक स्पॉट और 748 जंक्शन का सुधार कार्य पूरा किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर परिवहन विभाग ने 6.7 लाख और पुलिस विभाग ने 4.87 लाख से अधिक चालानी कार्यवाही की है। 1 जनवरी 2023 से 31 अक्टूबर 2024 तक 7826 वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबित किया गया है। 8 दुर्घटना-प्रवण क्षेत्रों में ट्रामा स्टेब्लाईजेशन यूनिट्स के लिए धन स्वीकृत किया गया है। 14,261 वाहनों में लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस, 72,000 वाहनों में स्पीड गवर्नर, और 2200 बसों में पैनिक बटन लगाए गए हैं।

बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations