CG: जिंदल कंपनी के गेट नंबर-2 के सामने खड़े डीजल टैंकर में लगी आग, काबू पाने में जुटा दमकल विभाग; देखें वीडियो
रायगढ़ जिले में जिंदल कंपनी के गेट नंबर-2 के सामने खड़ी डीजल टैंकर मे रविवार की सुबह अचनाक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप अख्तियार कर लिया। बताया जा रहा है कि आगजनी की इस घटना के समय डीजल टैंकर मे डीजल भर हुआ था।
What's Your Reaction?


