CG: अब तक 29.22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, समस्याओं का कर सकेंगे शिकायत
राज्य सरकार धान उपार्जन केन्द्रों में शिकायत एवं निवारण के लिये हेल्प लाइन नंबर जारी किए है, जिसका नं. 0771-2425463 है। धान बेचने वाले कोई भी किसान इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी समस्यओं का समाधान कर सकते हैं।
What's Your Reaction?


