बैंक के पीछे अंधेरे खंडहर में चल रहा था कुछ काम, जब पुलिस ने मारा छापा तो.. हुआ बड़ा खुलासा

CG Crime News: रायपुर में किराए के मकान लेकर नकली नोट छापने का काम किया जा रहा था। लवन पुलिस ने दबिश देकर इसका पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपी को दबोचा है..

Dec 10, 2024 - 01:00
 0  5
बैंक के पीछे अंधेरे खंडहर में चल रहा था कुछ काम, जब पुलिस ने मारा छापा तो.. हुआ बड़ा खुलासा

CG Crime News: रायपुर में जाली नोटों की खपत पिछले कुछ दिनों से चर्चा में थी। जिसक बाद शनिवार को लवन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनसे 2.32 लाख के नकली नोट बरामद किए हैं। नकली नोट छापने के लिए इन्होनेे रायपुर के भाठागांव में बकायदा किराए का मकान लिया था। यहां नोट छापने के बाद वे इसे बलौदाबाजार जिले के ग्रामीण इलाकों में लाकर खपाते थे।

पुलिस ने बैंक के पीछे खंडहर में मारा छापा

इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी सप्लाई करते थे। लवन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को नगर में जिला सहकारी बैंक के पीछे अंधेरे खंडहर में छापा मारा। यहां दो आरोपियों को पकड़ा गया। ये नकली नोटों को बाजार में खपाने की तैयारी में थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भुवन साहू उर्फ भूपेश (25) और तुषार साहू उर्फ सोनू (26) के रूप में की गई। दोनों लवन में वार्ड नंबर 7 के निवासी हैं।

CG Crime news, fake currency expose in raipur

पुलिस ने मौके से इन दोनों से 500, 200 और 100 रुपए के नकली नोट बरामद किए। इनकी कुल कीमत 6400 रुपए थी। इसके बाद उनके साथ रायपुर में भाठागांव स्थित उनके निवास जाकर और भी नकली नोट बरामद किए। साथ ही मशीनें और नोट छपाई में इस्तेमाल आने वाला कागज भी जब्त किया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें। नकली नोटों के मामलों में भी सतर्क रहने कहा है।

यह भी पढ़ें: CG Crime news: 500 के सैकड़ों नकली नोट के साथ कांग्रेस नेता गिरफ्तार, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

खपाने के लिए नोट प्रदेश के अलग इलाकों में भेजते

पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक प्रिंटर मशीन, प्रिंटर कागज और अन्य सामग्री का उपयोग कर नकली नोट छापने का काम किया। यह गिरोह योजनाबद्ध तरीके से नकली नोटों का कारोबार चला रहा था।

आरोपियों ने बताया कि वे 100, 200 और 500 रुपए के नोटों की नकल करते थे । इन्हें बाजार में खपाने के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भेजते थे। पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी के होने का भी जिक्र किया है, जो अभी फरार है। उसकी तलाश जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations