CG Gold-Silver Fraud: आधे से कम रेट पर मिलता है चोरी का सोना-चांदी, इसलिए ज्वेलर्स भी खपा रहे माल, 10 से ज्यादा कारोबारी जा चुके हैं जेल

CG Gold-Silver Fraud: रायपुर में ग्रामीण इलाकों में 25 चोरियां करने वाले गैंती गैंग से तीन ज्वेलर्स और कारीगर का भी कनेक्शन था।

Dec 10, 2024 - 01:00
 0  4
CG Gold-Silver Fraud: आधे से कम रेट पर मिलता है चोरी का सोना-चांदी, इसलिए ज्वेलर्स भी खपा रहे माल, 10 से ज्यादा कारोबारी जा चुके हैं जेल

CG Gold-Silver Fraud: छत्तीसगढ़ के रायपुर में ग्रामीण इलाकों में 25 चोरियां करने वाले गैंती गैंग से तीन ज्वेलर्स और कारीगर का भी कनेक्शन था। पुलिस तीनों से चोरी के 50 लाख से ज्यादा के सोने-चांदी के गहने बरामद कर चुकी है। ये पहला मौका नहीं है, जब चोरी का माल खरीदने में ज्वेलरी कारोबारी का नाम सामने आया है।

यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today : चांदी की कीमत में हुई उलटफेर, घर बैठे जानिए आपके शहर में क्या है सोने-चांदी का रेट

CG Gold-Silver Fraud: 10 से ज्यादा कारोबारी गिरफ्तार

CG Gold-Silver Fraud: साल भर में 10 से ज्यादा ज्वेलरी कारोबारी चोरी का माल खरीदने के कारण जेल जा चुके हैं। दरअसल चोरी के बाद सोने-चांदी को जेवरों को चोर ज्वेलरी कारोबारियों को आधे से भी कम रेट में बेचने को तैयार रहते हैं। कारोबारी इसी का फायदा उठाते हैं और चोरी का माल कम से कम रेट में खरीदते हैं। चोरी का माल ज्वेलरी कारोबारियों द्वारा खरीदने के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं।

आईजी ने दी है चेतावनी

आईजी अमरेश मिश्रा ने चोरी का माल खरीदने वालों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बिना बिल या चोरी के जेवर खरीदने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गैंती गैंग के चोरों से माल खरीदने वाले ज्वेलर्स और कारीगर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। चोरी के मामलों में कारोबारियों की संलिप्तता पाए जाने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

दूसरे राज्य का भी खप रहा माल

रायपुर में पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, राजस्थान के कई कारीगर और ज्वेलर्स हैं। चोरी छिपे वहां के चोरी के सोने-चांदी भी रायपुर पहुंते हैं। इन्हीं कम कीमत में खरीदकर गला दिया जाता है। पश्चिम बंगाल के कई कारीगर सोना-चांदी गलाने का काम करते हैं। उनका वेरीफिकेशन भी नहीं किया जाता है। चोरी के अलावा तस्करी का माल भी बड़ी मात्रा में रायपुर पहुंचता है। चोर और ज्वेलरी कारोबारियों के बीच दलाल भी सक्रिय हैं। ये चोरों से चोरी के सोने-चांदी लेकर कारोबारियों को बेचते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations