CG VIDEO: रिहायशी इलाके में बाघिन के मूमेंट से लोगों में दहशत, देखें वीडियो
CG VIDEO: बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत चिरमिरी रेंज के मोहारीडांड के जंगल पहुंची थी, लगभग 6 दिन वहां रहने के बाद आज सुबह निगम क्षेत्र के रिहायशी इलाके हल्दीबाड़ी के आर 6 माइंस के पास बाघिन को देखा गया।
CG VIDEO: चिरमिरी में लगातार बाघिन का मूमेंट चिरमिरी रेंज मे देखने को मिल रहा है, शहर में बाघिन विचरण से क्षेत्रवासियों मे दहशत का माहौल बना हूआ है।
बताया जा रहा है कि बाघीन मरवाही वन क्षेत्र से होते हुए मनेन्द्रगढ़ रेंज के भौता के जंगल मे पहुंची थी। लगभग 6 दिन वहां रहने के बाद आज सुबह निगम क्षेत्र के रिहायशी इलाके हल्दीबाड़ी के आर 6 माइंस के पास बाघिन को देखा गया। साथ ही कुछ लोगों ने बाघिन को देख दूर से वीडियो भी बनाया।
What's Your Reaction?


