खदान में ब्लास्ट होते ही थर्राया स्कूल, दीवारों में आई दरारें, दहशत में बच्चे
Chhattisgarh News: सक्ती जिले के अकलसारा गांव में स्कूली बच्चे दहशत में हैं. दरअसल, उनके स्कूल के पास ही डोलामाइट मिनरल की खदान है. यहां खदान संचालक तय मानकों से ज्यादा बारूद का इस्तेमाल कर ब्लास्ट करते हैं. इस वजह से स्कूल की बिल्डिंग में दरारें आ गई हैं. यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है.
What's Your Reaction?


