CG: बालोद में हुई तीन लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, अभी से हो रही शॉर्टेज; खाद्य विभाग ने बताया सामान्य बात
बालोद जिला खाद्य विभाग ने बताया कि मिलर अब पंजीयन कर रहे हैं तो डीओ भी काटना शुरू हो चुका है। अब तेजी से परिवहन और हो पाएगा। इस सत्र में जब से धान खरीदी की शुरुआत हुई है, तब से ही मिलर हड़ताल पर थे।
What's Your Reaction?


