CG Crime: एक माह तक जेवर पहनोगी तो मर जाओगी, जादू टोना का झांसा देकर लूट सब कुछ

CG Crime: अज्ञात व्यक्ति ने पत्नी से कहा कि आप पर किसी ने जादू टोना कर दिया है, मैं उसे दूर कर दूंगा। आप एक माह तक गहना जेवर पहनोगी तो मर जाओगी।

Dec 21, 2024 - 14:55
 0  4
CG Crime: एक माह तक जेवर पहनोगी तो मर जाओगी, जादू टोना का झांसा देकर लूट सब कुछ

CG Crime: ग्राम ओडारसकरी में जादू टोना का झांसा देकर उमेश्वरी साहू से एक हजार नगद सहित डेढ़ लाख के सोने एवं चांदी के जेवरात मांगकर अज्ञात आरोपी फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: Crime News: शादी का झांसा देकर गर्लफ्रेंड से दुष्कर्म, फिर बच्चा हुआ तो… जानें पूरा मामला

पीड़िता ने अर्जुंदा थाना में मामला दर्ज करवाया। प्रार्थी भोलाराम साहू के मुताबिक घटना बुधवार को दोपहर एक बजे पत्नी उमेश्वरी साहू व उनकी मां पिलेश्वरी साहू बेटा जिज्ञांश के साथ गांव में भागवत कथा सुनने जा रहे थे। इस दौरान गली में बाइक में एक अज्ञात व्यक्ति आया और पत्नी से कहा कि मैं मेहमान हूं। इसके बाद पत्नी व बेटे को बिठाकर अज्ञात व्यक्ति घर ले गया।

घर जाकर अज्ञात व्यक्ति ने पत्नी से कहा कि आप पर किसी ने जादू टोना कर दिया है, मैं उसे दूर कर दूंगा। आप एक माह तक गहना जेवर पहनोगी तो मर जाओगी। पत्नी को भयभीत कर कहा कि सोना चांदी के सभी जेवरात पहनी हो और घर में रखी हो, उसे निकाल कर दो। जेवरात देने के बाद भभूत से फूंक मारा।

उनके झांसे में आकर पत्नी ने कान में पहने सोने के टॉप्स, गले में पहने सोने के मंगलसूत्र, आलमारी में रखे सोने का टॉप्स, मंगलसूत्र, चांदी के पायल व नगद एक हजार रुपए दे दिया। जेवरात को गांव के सियार से झाड़ फूंककर ला रहा हूं, कहकर फरार हो गया। अर्जुन्दा थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations