Bastar Olympics: प्रधानमंत्री ने मन की बात में बस्तर ओलंपिक का किया जिक्र, कहा-नई क्रांति जन्म ले रही है

Bastar Olympics: पीएम मोदी ने कहा, पहली बार हुए बस्तर ओलंपिक से बस्तर में नई क्रांति जन्म ले रही है। मेरे लिए यह बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ है।

Dec 30, 2024 - 09:32
 0  4
Bastar Olympics: प्रधानमंत्री ने मन की बात में बस्तर ओलंपिक का किया जिक्र, कहा-नई क्रांति जन्म ले रही है

Bastar Olympics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात की 117वीं कड़ी में देश को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आयोजित बस्तर ओलंपिक-2024 की प्रशंसा की। पीएम मोदी ने कहा, पहली बार हुए बस्तर ओलंपिक से बस्तर में नई क्रांति जन्म ले रही है। मेरे लिए यह बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ है। यह ओलंपिक उस क्षेत्र में हो रहा है जो जगह कभी नक्सली हिंसा का गवाह रहा है।

यह भी पढ़ें: Rewind Reels 2024: खेलों के बड़े विवाद से लेकर अलंकरण समारोह तक, बस्तर ओलंपिक की देशभर में हुई चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने बस्तर ओलंपिक-2024 की सराहना करते हुए कहा, पहली ही बार में बस्तर ओलंपिक में बस्तर संभाग के 7 जिलों के एक लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया है। यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं युवाओं के संकल्प की गौरव गाथा है।

व्हीलचेयर पर दौड़कर मेडल जीत रहे हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में बस्तर ओलंपिक के प्रतिभागियों के उत्साह का भी जिक्र किया। उन्होंने बस्तर की कारी कश्यप, सुकमा की पायल कवासी के प्रयासों की जानकारी दी। इसके अलावा पीएम ने बस्तर के दोरनापाल में रहने वाले पुनेम सन्ना की कहानी को नए भारत की प्रेरक कथा बताया। उन्होंने कहा, एक समय नक्सलियों के प्रभाव में आए पुनेम जी आज व्हीलचेयर पर दौड़कर मैडल जीत रहे हैं, उनका साहस और हौसला हर किसी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा, बस्तर ओलंपिक केवल एक खेल आयोजन नहीं यह ऐसा मंच है जहां विकास और खेल का संगम हो रहा है, जहां हमारे युवा अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं और एक नए भारत का निर्माण कर रहे हैं।
बाक्स

प्रधानमंत्री के प्रोत्साहन से नई ऊर्जा मिलेगी: सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर ओलंपिक की प्रशंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार बस्तर में बदलाव और यहां के लोगों के जीवन में खुशहाली लाने दृढ़संकल्पित है। बस्तर में अब बंदूक की आवाज नहीं, खेलों का शोर सुनाई देता है, हंसते-खेलते लोगों के चेहरे दिखाई देते हैं। निश्चित ही प्रधानमंत्री के इस प्रोत्साहन और विश्वास से हमारी सरकार को बस्तर की प्रगति के लिए कार्य करने की नई ऊर्जा मिलेगी, साथ ही बस्तरवासियों का मनोबल बढ़ेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations