Indian Railways: नए साल के जश्न में खलल,ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, 100 से 250 तक पहुंचा वेटिंग

Indian Railways: हावड़ा रूट में चलने वाली आज़ाद हिन्द एक्सप्रेस में वेटिंग 256 तक पहुंच गई है। गीतांजलि एक्सप्रेस में 8 जनवरी तक नो रूम है। हावड़ा मेल में भी 8 जनवरी तक नो रूम दिखा रहा है।

Dec 30, 2024 - 09:32
 0  3
Indian Railways: नए साल के जश्न में खलल,ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, 100 से 250 तक पहुंचा वेटिंग

Indian Railways: नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग पहाड़ों और धार्मिक स्थलों पर जा रहे हैं, लेकिन जनवरी तक बिलासपुर से गुजरने वाली एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है। वेटिंग लिस्ट 100 से 250 तक पहुंच गई है। जिन्होंने एक माह पहले टिकट बुक करा लिया था, उन्हें कंफर्म सीट मिल गई है।

यह भी पढ़ें: CG Train Cancelled: 24 से अधिक ट्रेनें हुई रद्द, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- ट्रेनों को रद्द करना जनता के ऊपर अत्याचार..

इन ट्रेनों में नो रूम

दिल्ली, मुंबई हावड़ा सहित अन्य रूट के ट्रेनों में वेटिंग बढ़ गई है। हावड़ा रूट में चलने वाली आज़ाद हिन्द एक्सप्रेस में वेटिंग 256 तक पहुंच गई है। गीतांजलि एक्सप्रेस में 8 जनवरी तक नो रूम है। हावड़ा मेल में भी 8 जनवरी तक नो रूम दिखा रहा है। इसके बाद वेटिंग 100 पार है।

जबकि हावड़ा सुपरफास्ट में 9 जनवरी तक नो रूम और इसके बाद वेटिंग 80 पार है। वहीं शालीमार में 5 जनवरी तक नो रूम है। हटिया एक्सप्रेस में 57 व ज्ञानेश्वरी में वेटिंग 96 है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations