पांच बीवियां, नकली नोटों का धंधा और क्राइम रिकॉर्ड... मदरसे के मैनेजर की क्या है पूरी कहानी?
यूपी के श्रावस्ती (Shravasti) में नकली नोट छापने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. इसका मुख्य आरोपी मुबारक अली उर्फ नूरी मदरसा संचालक है. उसकी पांच पत्नियां बताई जा रही हैं, जिनमें से एक मदरसे में पढ़ाती है. ये आरोपी एक साल से ये गोरखधंधा कर रहे थे. ये आरोपी लोगों से असली नोट लेकर दोगुने देते थे. ग्रामीण इलाकों में भी चला देते थे.
What's Your Reaction?


