Ujjain Accident: खड़े कंटेनर में घुसी कार, दो की मौत…तीन हुए गंभीर घायल; महाकाल दर्शन करने आ रहे थे सभी
Ujjain Accident: कोहरे के कारण रूनीजा रोड पर फोरलेन ब्रिज पर कार बेकाबू होकर खड़े कंटेनर में जा घुसी। कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में मौके पर चालक सहित दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
What's Your Reaction?


