बालोद में बेशकीमती लकड़ियों का अवैध परिवहन:वन विभाग ने जब्त किए 8 ट्रैक्टर; रेलवे फाटक, चेक-पोस्ट के पास पकड़ा
बालोद जिले में वन विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। लकड़ी समेत 8 ट्रैक्टर जब्त किया गया है। वनमंडलाधिकारी बीएस सरोटे ने बताया कि वन विभाग का अमला रात को गश्त कर रहा था। इस दौरान बालोद-लोहारा मुख्य मार्ग पर जुंगेरा के पास 4 ट्रैक्टर, बघमरा-बालोद मार्ग रेलवे फाटक के पास 01 ट्रैक्टर, वनोपज जांच नाका तालगांव के पास 1 ट्रैक्टर और ग्राम चैरेल के पास 2 ट्रैक्टर को लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा। बालोद और आसपास के मिल में खपाई जाती है लकड़ी बता दें कि बालोद सहित आसपास के आरा मिल में प्रतिबंधित लकड़ियां खपाई जाती है। यहां पर बालोद में आने के लिए बायपास में बने एक धर्म कांटा में इसका माप किया जाता है। जिसके बाद आरा मिल में लकड़ियां पहुंचती है। वहीं वन विभाग इस मामले में लगातार कार्रवाई की बात कह रही है।
What's Your Reaction?


