PM से मिली हेमबती, सपने सुनकर मोदी भी करने लगे वाह-वाह, CM साय ने शेयर किया VIDEO
Raipur News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद हेमबती ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
CG News: कोंडागांव की बिटिया जूडो खिलाड़ी हेमवती नाग को उनकी उपलब्धियों पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024” से सम्मानित किया है। इसके साथ ही हेमबती नाग ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने इस मुलाकात का वीडियो शेयर किया है।
हेमवती की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की बिटिया हेमबती को उनकी उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपने हाथों से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया था।
ओलंपिक में हुनर दिखाना चाहती हैं हेमबती
हेमबती ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कहा था कि मैं जूडो में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लाई और आगे अब मैं ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम रोशन करना चाहती हूं।
सीएम साय ने किया ट्वीट
सीएम साय ने अपने ट्वीट में लिखा कि, जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का। फिर देखना फिजूल है कद आसमान का। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बस्तर की होनहार बेटी, राष्ट्रीय जूडो ‘खिलाड़ी, ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार – 2024″ से सम्मानित हेमबती नाग से स्नेहिल संवाद कर बिटिया का उत्साहवर्धन किया है।
उन्होंने आगे लिखा कि, बिटिया ने अपनी इस उपलब्धि से समस्त प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है और उसका लक्ष्य ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करना है। माँ दंतेश्वरी से बिटिया हेमबती नाग के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
What's Your Reaction?


