Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बढ़ी मुश्किलें! इन रूटों के लिए ट्रेन सेवा रहेगी प्रभावित…

Indian Railways: रेलवे ने कहा सभी यात्री ट्रेनों का संचालन सिर्फ जगदलपुर स्टेशन तक रहेगा। बताया जा रहा है कि कोरापुट-किरंदुल सेक्शन में मरम्मत कार्य के चलते बस्तर में यात्री ट्रेन सेवा प्रभावित रहेगी।

Jan 2, 2025 - 16:03
 0  3
Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बढ़ी मुश्किलें! इन रूटों के लिए ट्रेन सेवा रहेगी प्रभावित…

Indian Railways: वाल्टेयर डिवीजन के अंतगर्त कोरापुट-किरंदुल सेक्शन पर एलएचएस कार्यों के लिए कट एंड कवर विधि द्वारा सेगमेंट बॉक्सों के प्लेसमेंट के लिए ट्रैफिक कॉम पावर ब्लॉक के संबंध में कोचिंग ट्रेनों का शॉर्ट-टर्मिनेशन किया गया है। इसके चलते बस्तर से चलने वाली दोनों ट्रेनें प्रभावित होंगी।

ईस्ट कोस्ट रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि किरंदुल-कोरापुट के बीच कई तरह के कार्य होने हैं। यही वजह है कि इस रूट में चलनी वाली ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनट किया जा रहा है। इस दौरान किरंदुल तक चलने वाली दोनों ही ट्रेने 5 से 7 जनवरी को प्रभावित रहेंगी और सिर्फ जगदलपुर तक ही चलेंगी।

यह भी पढ़ें: Indian Railway: CG को 20 हजार करोड़ रुपए की सौगात, नई रेल परियोजना को लेकर मंत्री तोखन ने रेल मंत्री से की चर्चा

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर (18514) विशाखापटनम-किरंदुल एक्सप्रेस 5 जनवरी को जगदलपुर तक ही चलेगी। वहीं किरंदुल विशाखापटनम ट्रेन नंबर (18513) जो 6 जनवरी को जिसे किरंदुल स्टेशन से छुटना चाहिए था वह जगदलपुर से छुटेगी।

Indian Railways: इसी तरह विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर 6 जनवरी को ट्रेन नंबर (08551) जगदलपुर तक ही संचालित होगी। वहीं 7 जनवरी को जगदलपुर से किरंदुल तक चलने वाली पैसेंजर टे्रन नंबर (08552) है वह जगदलपुर से छुटेगी। 8 जनवरी से इस रूट में संचालन सामान्य हो जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations