'कान्हा के प्रेम में हुई दीवानी': छत्तीसगढ़ से लापता छात्रा मथुरा में मिली, वापस रायपुर लाने की तैयारी
छत्तीसगढ़ के रविशंकर विश्वविद्यालय के हॉस्टल से गायब हुई एमएससी अंतिम वर्ष की छात्रा को रायपुर पुलिस ने मथुरा से बरामद कर लिया है। लगभग 25 दिनों के बाद छात्रा को रायपुर पुलिस ने अपने सुरक्षा घेरे में लिया है।
What's Your Reaction?


