CG News: भाजपा पार्षद ने इस कांग्रेस नेता के खिलाफ दर्ज कराई FIR, बोले – ऑफिस में घुसकर दी थी मर्डर की धमकी

Raipur News: रायपुर के खम्हारडीह थाने में भाजपा पार्षद रोहित साहू ने कांग्रेस नेता राकेश धोतरे और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर करवाई है।

Jan 9, 2025 - 12:20
 0  5
CG News: भाजपा पार्षद ने इस कांग्रेस नेता के खिलाफ दर्ज कराई FIR, बोले – ऑफिस में घुसकर दी थी मर्डर की धमकी

CG News: रायपुर खम्हारडीह इलाके में वर्तमान और पूर्व पार्षद के बीच कुछ दिन पहले जमकर विवाद हो गया था। इस मामले में वर्तमान पार्षद ने पूर्व पार्षद के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। खम्हारडीह पुलिस ने अपराध दर्ज लिया है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है।

पुलिस के मुताबिक वार्ड 31 के वर्तमान भाजपा पार्षद रोहित साहू और कांग्रेस नेता राकेश धोतरे के बीच एक डीबेट कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद पार्षद रोहित अपने कार्यालय में आ गए, तो पूर्व पार्षद धोतरे व उसके समर्थक भी ऑफिस पहुंच गए। वहां गाली-गलौज अैर जान से मारने की धमकियां देने लगें। इसकी शिकायत पार्षद रोहित ने खम्हारडीह थाने में की थी। अब पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े: CG News: सौम्या चौरसिया को मिली जमानत लेकिन नहीं होगी जेल से रिहाई, जानें क्या है वजह?

जानिए पूरा मामला

पार्षद कार्यालय में हुआ विवाद भाजपा पार्षद रोहित ने बताया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद भाजपा के सभी पार्षद मेरे कार्यालय में आकर बैठ गए। करीब 1 घंटे के बाद राकेश धोतरे उनके कार्यालय आकर अश्लील गाली-गलौज करने लगा और देवराज पारधी का हाथ पकडक़र अपने गाड़ी में बैठाने का प्रयास कर रहा था।

पार्षद ने बताया कि राकेश धोतरे, हीरालाल यादव और उनके अन्य साथी पार्षद कार्यालय में घुसने का प्रयास किया। फिर जान से मारने की धमकी देते हुए गुंडागर्दी कर रहा था। इस दौरान मेरे भतीजे से विवाद करने से मना करने पर राज यादव देख लेने की धमकी दी। पुलिस ने पार्षद की शिकायत पर कांग्रेस नेता धोतरे और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations