Train Fire: दुर्ग रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Train Fire in Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दुर्ग रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन के एक बोगी में भीषण आग लग गई।

Jan 11, 2025 - 11:56
 0  5
Train Fire: दुर्ग रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Train Fire: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दुर्ग रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन के एक बोगी में भीषण आग लग गई। आग की इस घटना के बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। कोच से धुंआ निकलता देख आरपीएफ और जीआरपी एक्टिव हुई। तुरंत दो दमकल बुलाए गए और लगभग एक घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बताया जा रहा है कि आग ट्रेन के थर्ड एसी कोच में लगी थी। राहत की बात यह रही कि जिस कोच में आग लगी थी वह कोच रेलवे स्टेशन से दूर था। फायर ब्रिगेड की टीम ने कोच के कांच को तोड़कर आग बुझा लिया गया।

बोगी में लगी भीषण आग

मिली जानकारी के अनुसार, घटना दुर्ग रेलवे स्टेशन का है। बताया जा रहा है कि गुड शेड यार्ड है जो दुर्ग स्टेशन में है। इस जगह पर खाली ट्रनों को खड़ा किया जाता है। इसी दौरान शनिवार सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच रेलवे के कुछ कर्मचारियों ने बोगी के अंदर से तेज धुंआ निकलता हुआ देखा। पास जाकर देखा तो अंदर आग लगी हुई थी। देखते ही देखते आग इतना विकराल रूप ले लिया कि दूर दूर तक इसके धुए दिखाई दे रहे थे। इस भीषण आग से एक बोगी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।

Train Fire in Durg

यह भी पढ़े: चाकूबाजी से थर्राया रायपुर! बदमाशों ने युवक को चाकुओं से गोदा, जमकर की मारपीट… जांच में जुटी पुलिस

आगजनी की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रबंधन के अधिकारी व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह है की आगजनी से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल आग किस वजह से लगी है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations