ओपन स्कूल ने जारी किया Time Table, इस महीने होगी 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा, जानें Detail..
CG Open School Exam 2025: रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य ओपन ने 10वीं 12वीं की मार्च-अप्रैल में होने वाली मुख्य/अवसर परीक्षाओं की समयसारिणी जारी कर दी है।
CG Open School Exam 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य ओपन ने 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकंडरी) की मार्च-अप्रैल में होने वाली मुख्य/अवसर परीक्षाओं की समयसारिणी जारी कर दी है। परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू होंगी। यह परीक्षा प्रदेशभर में आयोजित की जाएगी। 12वीं की परीक्षा 26 मार्च से शुरू होगी और 21 अप्रैल तक चलेगी।
वहीं,10वीं की परीक्षा 27 मार्च से शुरू होगी और 17 अप्रैल को अंतिम पेपर होगा। छात्र-छात्राओं के ओपन स्कूल की समयसारिणी वेबसाइट पर जाकर अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थी परीक्षा के टाइम टेबल के संबंध में अपने समीप स्थित अध्ययनशाला में जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। दोनों परीक्षाओं में करीब 82000 विद्यार्थी शामिल होंगे।
Open School Exam: 12वीं में करीब 44 हजार विद्यार्थी बैठेंगे
Open School Exam: ओपन स्कूल की पहली मुख्य परीक्षा में करीब 82000 विद्यार्थी बैठेंगे। इसमें 10वीं की परीक्षा में करीब 38000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 44000 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया। उल्लेखनीय है कि पहली मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 20 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन मंगाए गए थे।
12वीं की मुख्य परीक्षा
तिथि विषय
26 मार्च हिन्दी
28 मार्च जीव विज्ञान
29 मार्च राजनीति
2 अप्रैल भौतिक विज्ञान
4 अप्रैल गृह विज्ञान
7 अप्रैल रसायन विज्ञान
9 अप्रैल अंग्रेजी
11 अप्रैल लेखांकन
12 अप्रैल गणित
16 अप्रैल इतिहास
17 अप्रैल वाणिज्य
19 अप्रैल भूगोल
21 अप्रैल अर्थशास्त्र
10वी की परीक्षा
तिथि विषय
27 मार्च हिन्दी
29 मार्च उर्दू
1 अप्रैल विज्ञान
3 अप्रैल अंग्रेजी
5 अप्रैल गृहविज्ञान
8 अप्रैल सामाजिक विज्ञान
11 अप्रैल गणित
12 अप्रैल व्यवसाय अध्ययन
15 अप्रैल अर्थशास्त्र
16 अप्रैल मराठी
17 अप्रैल संस्कृत
What's Your Reaction?


