सराहनीय कार्य रायपुर पुलिस रेंज साइबर थाना रायपुर : ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत गिरफ्तार हुए कुल आरोपियों की संख्या 68

ऑपरेशन साइबर शील्ड : छत्तीसगढ़ के रायपुर में साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल होने वाले म्यूल बैंक खाते उपलब्ध कराने के मामले गिरफ्तार हुए कुल आरोपियों की संख्या 68

Jan 25, 2025 - 12:42
 0  24
सराहनीय कार्य रायपुर पुलिस रेंज साइबर थाना रायपुर : ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत गिरफ्तार हुए कुल आरोपियों की संख्या 68

म्यूल बैंक अकाउंट धारक/संवर्धक/ब्रोकर के विरूद्ध लगातार रेड कार्यवाही जारी, 6 अन्य आरोपी गिरफ्तार

Raipur News : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा द्वारा साइबर क्राईम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट की जांच करने हेतु योजना तैयार कर रेंज साइबर थाना को निर्देशित किया गया था।

निर्देशानुसार दिनांक 23.01.25 को रेंज सायबर थाना, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा रायपुर के विभिन्न थानों के लगभग 100 से अधिक पुलिस अधि./कर्म. की अलग - अलग 20 से अधिक टीमें बनाकर आरोपियों की पतासाजी करते हुये गिरफ्तार करने के साथ ही म्यूल बैक अकाउंट दूसरे के नाम से होना पाये जाने पर पूछताछ व तकनीकी साक्ष्य से आरोपियों से कनेक्ट होने पर एजेंटो सहित कुल 62 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया था। 

इसी तारतम्य में ऐसे लोगों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 24.01.25 को 06 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल 68 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।  

गिरफ्तार आरोपी

01.    सत्यम सेवानी पिता भगवान दास सेवानी उम्र 24 साल निवासी दीन दयाल वार्ड  क्रमांक 6, लाल दाढ़ी के पास जिला महासमुंद।

02.    सौरभ कुमार शर्मा पिता राजेश कुमार शर्मा उम्र 29 साल निवासीनीलम जनरल स्टोर सुंदर नगर, थाना पुरानी बस्ती रायपुर।

03.    संगीता मांझी पति पुरूषोत्तम मांझी उम्र 42 साल निवासी मुर्राभट्टी विद्या ज्योति स्कुल    के पास थाना गुढ़ियारी रायपुर।

04.    गोविन्द कुमार पिता विजय कुमार उम्र 32 साल निवासी हनुमान नगर मठपारा थाना     टिकरापारा रायपुर।

05.    यमन बंजारे पति तीजराम बंजारे उम्र 31 साल, निवासी बसंत विहार कालोनी गोंदवारा थाना गुढ़ियारी रायपुर।

06.    तोमेश कौशल पिता संजय कौशल उम्र 23 साल, निवासी सीतानगर वार्ड नंबर 03 गुप्ता किराना स्टोर के पास गोगांव थाना गुढ़ियारी रायपुर।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations