पश्चिमी विक्षोभ की वजह से छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में छाएंगे बादल, जानें कब?
Raipur Weather: पिछले चौबीस घंटों से राज्य में शुष्क हवा का चल रही है, जिसकी वजह से रात का मौसस स्थिर रहा है. दिन में मौसम में कोई विशेष प्रभाव तो नहीं हुआ है, मगर तापमान में एक डिग्री की कमी आई है. वहीं अनुमान है, कि पश्चिमी विक्षोभ आने की वजह से महीने के आखिरी कुछ दिनों में बादल छा सकते हैं.
What's Your Reaction?


