बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में चुनाव कार्यक्रम तय:27 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, पहले चरण में भाटापारा और सिमगा में होगा मतदान

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। जिला प्रशासन ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जिसके तहत 27 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसी दिन जिला निर्वाचन अधिकारी सीटों के आरक्षण और मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन भी करेंगे। चुनाव प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार 3 फरवरी 2025 तक नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच करेंगे। तीन चरणों में होगा मतदान उम्मीदवारों को 6 फरवरी तक अपना नाम वापस लेने का मौका मिलेगा। चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण में भाटापारा और सिमगा, दूसरे चरण में कसडोल, तथा तीसरे चरण में बलौदाबाजार और पलारी जनपद पंचायतों में मतदान होगा। 18 जिला पंचायत और 125 जनपद पंचायत सदस्यों का चुनाव होगा जिले में कुल 18 जिला पंचायत सदस्य और 125 जनपद पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है। यहां टोटल 519 ग्राम पंचायतें, 6,828 वार्ड और 1,398 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। अकेले बलौदाबाजार जनपद पंचायत में 25 सदस्य, 106 ग्राम पंचायतें, 1,478 वार्ड और 277 मतदान केंद्र होंगे। जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन की व्यवस्था की गई है, जबकि जनपद सदस्यों का नामांकन संबंधित जनपद पंचायत में और पंच-सरपंच का नामांकन सेक्टरवार स्थानों पर होगा।

Jan 26, 2025 - 18:47
 0  4
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में चुनाव कार्यक्रम तय:27 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, पहले चरण में भाटापारा और सिमगा में होगा मतदान
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। जिला प्रशासन ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जिसके तहत 27 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसी दिन जिला निर्वाचन अधिकारी सीटों के आरक्षण और मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन भी करेंगे। चुनाव प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार 3 फरवरी 2025 तक नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच करेंगे। तीन चरणों में होगा मतदान उम्मीदवारों को 6 फरवरी तक अपना नाम वापस लेने का मौका मिलेगा। चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण में भाटापारा और सिमगा, दूसरे चरण में कसडोल, तथा तीसरे चरण में बलौदाबाजार और पलारी जनपद पंचायतों में मतदान होगा। 18 जिला पंचायत और 125 जनपद पंचायत सदस्यों का चुनाव होगा जिले में कुल 18 जिला पंचायत सदस्य और 125 जनपद पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है। यहां टोटल 519 ग्राम पंचायतें, 6,828 वार्ड और 1,398 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। अकेले बलौदाबाजार जनपद पंचायत में 25 सदस्य, 106 ग्राम पंचायतें, 1,478 वार्ड और 277 मतदान केंद्र होंगे। जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन की व्यवस्था की गई है, जबकि जनपद सदस्यों का नामांकन संबंधित जनपद पंचायत में और पंच-सरपंच का नामांकन सेक्टरवार स्थानों पर होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations