Raipur Prayagraj Flight: प्रयागराज की फ्लाइट फुल, ऑनलाइन टिकट तक नहीं मिल रही, जानिए किराया
Raipur Prayagraj Flight: श्रध्दालु अपनी यात्रा पूरी करने के लिए लोग 25 हजार रुपए किराया के बाद भी प्रयागराज में पुण्य स्नान के लिए लोग दिल्ली सहित अन्य शहरों की फ्लाइट में सफर कर रहे हैं।
Raipur Prayagraj Flight: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से प्रयागराज जाने वाली एकमात्र लाइट पिछले 15 दिनों से फुल चल रही है। लगातार बढ़ रही भीड़ के चलते रायपुर से प्रयागराज जाने के लिए ऑनलाइन टिकट भी नहीं मिल रही है। इसके लिए ट्रैवल्स संचालकों के चक्कर लगाना पड़ रहे हैं।
वहीं रायपुर से वाया दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, भोपाल और इंदौर के रास्ते जाने वाली फ्लाइट का किराया 25 से 31 हजार रुपए तक पहुंच गया है। महाकुंभ की वजह से आसमान पर पहुंच चुके रायपुर-प्रयागराज के एयर फेयर में इस महीने राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। सीधी फ्लाइट फुल होने की वजह से टिकट नहीं मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Raipur Prayagraj Flight: रायपुर से शुरू हुई प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, जानिए किराया
Raipur Prayagraj Flight: रायपुर से सीधी फ्लाइट सामान्य दिनों में पांच से छह हजार रुपए में मिल जाती है। इंडिगो की एकमात्र फ्लाइट में सामान्य दिनों में 50 से 70 फीसदी यात्री मिलते हैं, लेकिन कुंभ की शुरुआत होने के बाद इस विमान का किराया आसमान में पहुंच चुका है।
इसके बाद भी श्रध्दालु अपनी यात्रा पूरी करने के लिए लोग 25 हजार रुपए किराया के बाद भी प्रयागराज में पुण्य स्नान के लिए लोग दिल्ली सहित अन्य शहरों की फ्लाइट में सफर कर रहे हैं। ट्रैवहल्स एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रमन जादवानी के मुताबिक, इस सेक्टर की उड़ान का किराया फरवरी के अंतिम सप्ताह में महाशिवरात्रि के बाद कुंभ का समापन होने के बाद ही सामान्य होगी।
What's Your Reaction?


