cyber scam e-challan : डियर सर/मैडम आपकी गाड़ी ट्रैफिक वायलेशन में इंवॉल्व्ड है ,इस ऐप को डाउनलोड कर लीजिए

Watch out for fake traffic violation alerts received via text messages or emails

Feb 10, 2025 - 12:40
 0  25
cyber scam e-challan  : डियर सर/मैडम आपकी गाड़ी ट्रैफिक वायलेशन में इंवॉल्व्ड है ,इस ऐप को डाउनलोड कर लीजिए

दोस्तो e challan के नाम से APK फाइल के जरिए साइबर ठगी करने का नया तरीका, जिसे साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं !

  1. साइबर अपराधी पीड़ित को व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक संदेश भेज रहे हैं। 
  2. संदेश में भेजे गए लिंक पर क्लिक करने पर एक APK फाइल डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है।
  3. यह APK फाइल एक एंड्रॉयड ऐप की इंस्टॉलेशन फाइल होती है। 
  4. जब पीड़ित इस APK फाइल को इंस्टॉल करता है, तो असल में यह एक मैलवेयर (वायरस) या स्पाईवेयर (जासूसी सॉफ़्टवेयर) हो सकता है।  
  • जो पीड़ित के मोबाइल पर अनाधिकृत पहुंच प्राप्त कर लेता है। यह बैंकिंग ऐप्स, क्रेडेंशियल्स (जैसे यूजरनेम और पासवर्ड), ओटीपी (OTP), और अन्य संवेदनशील जानकारियों को एक्सेस कर सकता है। 
  • यह साइबर अपराधी को पीड़ित के खाते से पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति दे सकता है। यह मेसेज मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एवम हाई वे के नाम से होने के कारण इस पर लोग शक नही कर रहे है ,और फाइल को डाउनलोड कर ले रहे है।

कैसे बचें

  1.  किसी भी अज्ञात स्रोत से भेजे गए लिंक पर क्लिक करने से बचें।  
  2. केवल गूगल प्ले स्टोर या अन्य आधिकारिक स्रोतों से ही ऐप डाउनलोड करें।  
  3. "Unknown Sources" से इंस्टॉलेशन को डिसेबल करें। 
  4. अपने मोबाइल पर ऐंटीवायरस ऐप इंस्टॉल करें।  
  5. मेसेज किसी भी नंबर से आए पहले उसकी सत्यता, प्रामाणिकता की जांच करें।  
  6.  किसी भी स्थिति में फाइल को डाउन लोड नही करें

क्या करें

साइबर ठगी का शिकार होने की स्थिति में 1930 पर काल करे ,www. cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें ,नजदीकी थाना अथवा साइबर सेल पर रिपोर्ट करें!

रोहित मालेकर
निरीक्षक
थाना सिविल लाइन
(रायपुर)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations