CG News: विकलांग सामूहिक विवाह में शामिल हुए CM साय, 31 जोड़ों ने लिया सात फेरे, देखें Video..
CG News: रायपुर में आशीर्वाद भवन में रविवार को 31 विकलांग जोड़ों का रीति-रिवाज से सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। उल्लास का ऐसा माहौल कि दिनभर मंगल गीत गूंजे।
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आशीर्वाद भवन में रविवार को 31 विकलांग जोड़ों का रीति-रिवाज से सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। किसी ने दुल्हन को गोद में लेकर तो किसी ने बैसाखी के सहारे सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाई। उल्लास का ऐसा माहौल कि दिनभर मंगल गीत गूंजे।
इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और सांसद बृजमोहन अग्रवाल नवदपतियों को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय जीवन की कामनाएं कीं। समारोह में आर्य समाज के प्रमुख आचार्य जगबंधु अपने 25 सह आचार्य के सहित वैदिक रीति रिवाजों विकलांग जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया।
यह भी पढ़ें: CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना
CG News: 31 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
विकलांग जोड़ों का सामूहिक विवाह कराने का आयोजन अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच, कान्यकुब्ज सभा एवं सीनियर सिटीजन फोरम ने संयुक्त रूप से किया था। इससे पहले ये रिश्ते परिचय से तय किए गए थे।
परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल एवं कार्यक्रम संयोजक घनश्याम पोद्दार ने बताया कि इस निशुल्क सामूहिक विवाह में संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विनय पाठक एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी चतुर्भुज अग्रवाल के अलावा कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र पांडे कान्यकुब्ज सभा के अध्यक्ष अरुण शुक्ला, सचिव सुरेश मिश्रा सहित अनेक सदस्यों ने आशीर्वाद दिए।
जातीय बंधन नहीं आया आड़े, अंतरजातीय विवाह भी हुआ
कुछ जोड़ों ने जातीय बंधन के रोड़े को तोड़ा। इनमें दोनों पैर से विकलांग तिल्दा के महेश कुमार के साथ एक पैर से विकलांग रायपुर की पार्वती तिवाटे जीवन साथी बनीं। चितौढगढ़ राजस्थान के नेत्रहीन अध्यापक नारायण ने एक पैर से विकलांग जगदलपुर की पाकली कश्यप को जीवनसंगिनी बनाया।
रायपुर के अजय कुमार सकलांग होते हुए रायपुर की दीपा नायक का हाथ थामा। हंसी-खुशी से एक दूसरे को जय माला पहना कर सात फेरे की रस्में पूरी की। समारोह में एक अंतरजातीय विवाह भी हुआ।
मूकबधिर बच्चों की प्रस्तुति को सीएम ने सराहा
इस मौके पर कोपलवाणी के मूकबधिर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। मुय अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अतिथियों ने विकलांगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने की पहल की सराहनीय बताया। मुख्यमंत्री ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए मूकबधिर बच्चें के साथ फोटो भी खिंचवाई।
उपहार में गृहस्थी की सामग्री, 50 हजार का चेक भी मिलेगा
मुख्यमंत्री ने सभी 31 विवाहित जोड़ों को अपने हाथ से संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए गृहस्थी की सामग्री एवं प्रत्येक जोड़े को एक गिट दिया। शासन के नियम के अनुसार जोड़ों को 50 हजार प्रोत्साहन राशि के रूप में चेक भी मिलेगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुराधा दुबे ने विकलांगों को हर संभव सहायता सरकार से मिलने की बात कही।
What's Your Reaction?


