CG Crime News: आठ चोरियों का खुलासा, दो चोर के साथ ज्वेलरी दुकान का संचालक भी गिरफ्तार..

CG News: रायपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी का माल खरीदने वाले सराफा कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Feb 18, 2025 - 12:44
 0  4
CG Crime News: आठ चोरियों का खुलासा, दो चोर के साथ ज्वेलरी दुकान का संचालक भी गिरफ्तार..

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के साथ चोरी का माल खरीदने वाले सराफा कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 5 लाख 50 हजार का माल बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें: CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG Crime News: आठ चोरियों का खुलासा

पुलिस के मुताबिक राजेंद्र नगर और टिकरापारा इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरियां हो रही थी। इसके आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीसीयू की टीम लगी थी। इस दौरान शातिर नकबजन रितिक वर्मा के बारे में पता चला कि वह काफी खर्च कर रहा है। पुलिस की टीम ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाए, तो वहां भी आसपास रितिक नजर आया।

पुलिस ने रितिक को पकड़ कर पूछताछ शुरू की। रितिक ने खुलासा किया कि वह अपने दोस्त मयंक सोनी के साथ मिलकर राजेंद्र नगर, पुरानीबस्ती और टिकरापारा इलाके में 8 चोरियां कर चुके हैं। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर सोने के जेवर 33 ग्राम, चांदी के जेवर 329 ग्राम और 1 पल्सर बाइक जब्त किया है।

सराफा कारोबारी भी गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपियों ने पूछताछ में चोरी के जेवर डंगनिया के महादेव ज्वेलर्स के संचालक अशोक कुमार सोनी के पास बेचने का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। उन्हें भी आरोपियों के साथ जेल भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations