CG Politics: पूर्व मंत्री अमरजीत के बयान से भूपेश बघेल ने झाड़ा पल्ला, नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कही ये बड़ी बात

CG Politics: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के बयान से भूपेश ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने कहा कि यह उनके व्यक्तिगत विचार है। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में बड़ी हार हुई है।

Feb 18, 2025 - 12:44
 0  4
CG Politics: पूर्व मंत्री अमरजीत के बयान से भूपेश बघेल ने झाड़ा पल्ला, नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कही ये बड़ी बात

CG Politics: नगरीय निकाय चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश के कांग्रेस संगठन में बदलाव की चर्चा तेज हो गई है। इस बार हार का ठीकरा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर फोड़ा जा रहा है। यही वजह है कि राजनीतिक गलियारों में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की चर्चा भी तेज हो गई है। ऐसे में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।

CG Politics: प्रदेश अध्यक्ष का निर्णय लेगा कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व

पूर्व सीएम बघेल सोमवार को दिल्ली रवाना हुए। एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, कौन क्या कह रहा है इस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं। प्रदेश अध्यक्ष जैसे पदों पर नियुक्ति हाईकमान का विषय है। किसे नियुक्त करना है, या किसे बदलना है। इस संबंध में कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व ही निर्णय लेगा। इस मामले में अगर हमसे सलाह ली जाती है तो हम अपनी बात रखते हैं।

यह भी पढ़ें: CG Politics: भूपेश ने जताई राजनीतिक षडयंत्र की आशंका, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा पत्र

निकाय चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार

CG Politics: वहीं, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के बयान से भूपेश ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने कहा कि यह उनके व्यक्तिगत विचार है। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में बड़ी हार हुई है। इस संबंध में अपनी बात मैं पार्टी के भीतर कहूंगा। दिल्ली दौरे को लेकर बघेल ने कहा कि वे 19 फरवरी को महासचिव और प्रभारियों की बैठक में शामिल होंगे। वरिष्ठ नेताओं से मिलकर नई जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद दूंगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations