Royal Wedding : बस्तर महाराजा की राजसी बारात ने किया नगर भ्रमण

Royal Wedding : महाराजा कमलचंद्र भंजदेव का विवाह राजकुमारी भुवनेश्वरी कुमारी से मध्य प्रदेश के किला नागौद में 20 फरवरी को

Feb 20, 2025 - 10:54
 0  5
Royal Wedding : बस्तर महाराजा की राजसी बारात ने किया नगर भ्रमण

Royal Wedding : छत्तीसगढ़ के बस्तर राजपरिवार के महाराजा कमलचंद्र भंजदेव का विवाह 20 फरवरी को मध्यप्रदेश के किला नागौद में महाराजा शिवेंद्र प्रताप सिंह की पुत्री राजकुमारी भुवनेश्वरी कुमारी से होने वाला है। इस संस्कार से पहले राजसी बारात (Procession) ने 19 फरवरी को जगदलपुर में नगर भ्रमण किया। इसमें दूल्हा बने कमलचंद्र एक सजे-धजे हाथी पर सवार हुए। उन्होंने नगर के लोगों का अभिवादन किया। बारात के साथ घोड़े, ऊंट, आदिवासी नर्तक दल शामिल थे। राजसी ठाठ-बाट देखने के लिए काफी संख्या में लोगों एकत्र हुए थे। वे बस्तर के महाराजा का अभिवादन कर रहे थे। महाराजा ने भी लोगों अभिवादन स्वीकार किया। बता दें कि बस्तर राजमहल में पूरे 107 साल बाद गद्दी पर आसीन किसी राजा की शादी हो रही है। यहां पिछली शादी वर्ष 1918 में रुद्रप्रताप देव की हुई थी। पांच पीढ़ियों के बाद अब 20 फरवरी को बस्तर महाराजा कमलचंद्र भंजदेव (Bastar Maharaja Kamal Chandra Bhanjdeo) की शादी हो रही है। इस भव्य विवाह समारोह में देशभर के 100 राजघराने शामिल हो रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations