नहीं मिली नौकरी तो शुरू कर दी अनानास की खेती, अब सालाना लाखों कमा रहे मनोज
Organic Farming: मनोज यादव ने अंबिकापुर में ऑर्गेनिक अनानास की खेती से आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है. नौकरी नहीं मिलने के बाद उन्होंने खेती करने की ठानी थी. जैविक खेती से वे सालाना दो-तीन लाख रुपए कमा रहे हैं. उनका अनानास बिलासपुर और रायपुर में भी फेमस हैं.
What's Your Reaction?


