छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जाने वाली 2 ट्रेनें कैंसिल:सारनाथ-नौतनवा एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द; स्पेशल-नियमित ट्रेनों की संख्या बढ़ने से हो रहा ट्रैफिक जाम

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अंतिम दिनों में रेलवे ने 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसमें छत्तीसगढ़ से होकर प्रयागराज जाने वाली सारनाथ और नौतनवा जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियां भी शामिल हैं। सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। वहीं, 11 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों में भीड़ के चलते ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। ट्रेनों का भी रूट बदला गया है। रेलवे के इस फैसले से कुंभ मेला प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, महाकुंभ के लिए के लिए देशभर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। नियमित ट्रेनों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इससे रेलवे लाइन पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण है दोनों ट्रेनें ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द रहेगी। नौतनवा से दुर्ग जाने वाली ट्रेन नंबर 18202 भी 28 फरवरी को नहीं चलेगी। दुर्ग से छपरा और छपरा से दुर्ग तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस पहले 19 से 21 फरवरी तक रद्द थी। बाद में इसे 23 फरवरी तक बढ़ाया गया। अब इसे 28 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ से होकर प्रयागराज जाने के लिए सारनाथ एक्सप्रेस और नौतनवा दोनों ही प्रमुख गाड़ियां हैं। अचानक ट्रेनें कैंसिल होने से बढ़ी यात्रियों की मुसीबतें प्रयागराज में महाकुंभ के कारण रेलवे लाइन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ गई है। ट्रेनों को घंटों रोका जा रहा है। इससे यात्रियों और श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो रही है। वहीं, अचानक ट्रेनों के कैंसिल होने के बाद यात्रियों की मुसीबतें और बढ़ गई है। क्योंकि, प्रयागराज जाने के लिए यही दो ट्रेन है, जिसे रद्द कर दिया गया है। कुंभ मेला जाने के लिए श्रद्धालुओं ने पहले से टिकट बुक कराई थी। लेकिन, अचानक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ऐसे में अब ट्रेनों में सफर कर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम करना पड़ रहा है। .............................. महाकुंभ जाने वाली ट्रेन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... महाकुंभ स्पेशल ट्रेन...सैकड़ों श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी: बिलासपुर से रवाना हुई पहली गाड़ी, प्रयागराज में ठहरने और खाने की भी फ्री सुविधा छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के लिए मंगलवार शाम यानी 28 जनवरी को बिलासपुर से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना हुई है। रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है, जिनमें से यह पहली ट्रेन है। श्रद्धालु डुबकी लगाकर महाकुंभ की यात्रा पूरी करेंगे। प्रयागराज में ठहरने और रहने की भी फ्री व्यवस्था है। पढ़ें पूरी खबर

Feb 22, 2025 - 10:47
 0  3
छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जाने वाली 2 ट्रेनें कैंसिल:सारनाथ-नौतनवा एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द; स्पेशल-नियमित ट्रेनों की संख्या बढ़ने से हो रहा ट्रैफिक जाम
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अंतिम दिनों में रेलवे ने 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसमें छत्तीसगढ़ से होकर प्रयागराज जाने वाली सारनाथ और नौतनवा जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियां भी शामिल हैं। सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। वहीं, 11 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों में भीड़ के चलते ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। ट्रेनों का भी रूट बदला गया है। रेलवे के इस फैसले से कुंभ मेला प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, महाकुंभ के लिए के लिए देशभर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। नियमित ट्रेनों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इससे रेलवे लाइन पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण है दोनों ट्रेनें ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द रहेगी। नौतनवा से दुर्ग जाने वाली ट्रेन नंबर 18202 भी 28 फरवरी को नहीं चलेगी। दुर्ग से छपरा और छपरा से दुर्ग तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस पहले 19 से 21 फरवरी तक रद्द थी। बाद में इसे 23 फरवरी तक बढ़ाया गया। अब इसे 28 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ से होकर प्रयागराज जाने के लिए सारनाथ एक्सप्रेस और नौतनवा दोनों ही प्रमुख गाड़ियां हैं। अचानक ट्रेनें कैंसिल होने से बढ़ी यात्रियों की मुसीबतें प्रयागराज में महाकुंभ के कारण रेलवे लाइन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ गई है। ट्रेनों को घंटों रोका जा रहा है। इससे यात्रियों और श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो रही है। वहीं, अचानक ट्रेनों के कैंसिल होने के बाद यात्रियों की मुसीबतें और बढ़ गई है। क्योंकि, प्रयागराज जाने के लिए यही दो ट्रेन है, जिसे रद्द कर दिया गया है। कुंभ मेला जाने के लिए श्रद्धालुओं ने पहले से टिकट बुक कराई थी। लेकिन, अचानक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ऐसे में अब ट्रेनों में सफर कर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम करना पड़ रहा है। .............................. महाकुंभ जाने वाली ट्रेन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... महाकुंभ स्पेशल ट्रेन...सैकड़ों श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी: बिलासपुर से रवाना हुई पहली गाड़ी, प्रयागराज में ठहरने और खाने की भी फ्री सुविधा छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के लिए मंगलवार शाम यानी 28 जनवरी को बिलासपुर से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना हुई है। रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है, जिनमें से यह पहली ट्रेन है। श्रद्धालु डुबकी लगाकर महाकुंभ की यात्रा पूरी करेंगे। प्रयागराज में ठहरने और रहने की भी फ्री व्यवस्था है। पढ़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations