CG Liquor Scam: कांग्रेस भवन में ED की दबिश, शराब घोटाला केस में PCC महामंत्री को समन जारी, देखें VIDEO

CG Liquor Scam: राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक मामला पूर्व मंत्री कवासी लखमा और शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है।

Feb 25, 2025 - 15:57
 0  4
CG Liquor Scam: कांग्रेस भवन में ED की दबिश, शराब घोटाला केस में PCC महामंत्री को समन जारी, देखें VIDEO

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी की टीम ने दबिश दी है। दो अफसर यहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों अफसर सुकमा और कोंटा के राजीव भवन के निर्माण को लेकर पूछताछ करने के लिए आए हैं। कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री को पूछताछ के बुलाया है। इधर कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

जानकारी के मुताबिक ED की टीम PCC महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को समन जारी किया है। ED के अधिकारी सुरक्षा बलों के साथ पहुंचे थे। गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए शराब घोटाले की जांच ED की टीम कर रही है। यह मामला पूर्व मंत्री कवासी लखमा और शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है।

मलकीत सिंह गैदू ने कही ये बात

इस पर गैदू ने कहा कि उन्होंने समन रिसीव कर लिया है। सुकमा-कोंटा में भवन के संबंध में 4 तथ्यों में जवाब मांगा गया है। 27 फरवरी को जवाब पेश करना है। हमारे वरिष्ठ नेताओं और अधिवक्ताओं से बातचीत कर इसका जवाब देंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations